सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव झोलाछाप डॉक्टरों की जांच को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक पल्ला झाड़ रहे हैं। ज्ञात हो कि विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव के पश्चिम स्थित हैदरपुर ग्राम सभा में झोलाछाप डॉक्टरों व फर्जी तरीके से संचालित मेडिकल स्टोर्स की प्राप्त हो रहीं लगातार शिकायतों का संज्ञान लेकर जब इस संवाददाता ने जाकर पडताल की ,तो उसमें कई फर्जी झोला छाप डॉक्टर अपना अस्पताल चलाते हुये मेडिकल स्टोर के साथ मिले। क्षेत्र के अनेकों लोगों ने यहां के फर्जी डाक्टरों से पीड़ित होकर इस संवाद दाता से शिकायत की थी। जिसकी सच्चाई जानने के लिये की गयी पडताल में शिकायत सही पायी गयी। वहां झोला छाप डाक्टर धडल्ले से अपने कार्य को अंजाम देने में जुटे हुये थे । जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर को समाचार प्रकाशित कर समाचार पत्र की कटिंग के माध्यम से दी गई। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर ने जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगांव के अधीक्षक को तुरन्त जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। लेकिन अब तक जांच कार्यवाही शून्य है। लगभग एक पखवाडा गुजर जाने के बाद जब इस संवाददाता ने उक्त जांच के बावत अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से फोन के माध्यम से जानकारी चाही तो उन्होंने एक बार फोन रिसीव करने के बाद यह कहते हुये फोन काट दिया कि अभी ब्यस्त हूं कुछ समय बाद बात हो पायेगी।कुछ समय बाद दुबारा फोन करने पर उनके द्वारा कहा गया कि अभी हैदरपुर की ख़बर को भूल जाओ अभी झोला छाप डाक्टरों की जांच के लिए मेरे पास समय नही है, उसको बाद में देखा जाएगा। अधीक्षक से हुई इस वार्ता के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दूरभाष पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। कमोवेश झोलाछाप डाक्टरों का मकडजाल हैदरपुर के साथ साथ उदनापुर कोरैय्या आदि स्थानों पर अधिकारियों की सरपरस्ती में फल फूल रहा है । सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद अधिकारियों की तानाशाही व खाऊ कमाऊ नीति के चलते क्षेत्र की भोली मिली जनता झोला छाप डाक्टरों के चुंगल में फंस कर असमय मौत के मुंह में जाने के लिये मजबूर है । अब देखना यह है कि भोली भाली जनता को असमय मौत के मुंह से बचाने के लिये क्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर झोला छाप डाक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कोई सकारात्मक कार्यवाही करेंगे। या यूं ही उनको अभयदान देकर क्षेत्र की भोली भाली जनता को लूटने का अधिकार इन झोलाछाप डाक्टरों को दे दिया जायेगा।