सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तत्प्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव नगर पंचायत हरगांव की अति प्राचीनतम एक मात्र शिक्षण संस्थान बिडला विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज हरगांव में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पेयजल की समस्या बनी हुई है। इस विद्यालय में वर्तमान समय में 1812 बच्चे अध्ययनरत और इन बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने की जिम्मेदारी केवल बाइस अध्यापकों पर है इस विद्यालय में अभिलेखों के रखरखाव व अन्य कार्य हेतु 10 कर्मचारी और तैनात हैं। वर्तमान समय में नगर पंचायत हरगांव की ओर से एक इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प विद्यालय के मुख्य द्वार पर तथा दूसरा इंडिया मार्का हैंडपंप विद्यालय प्रांगण में स्थित है इसके अलावा छोटे-छोटे दो नल और लगे हुए हैं तथा चीनी मिल हरगांव की ओर से छ: टंकियों में जलापूर्ति कराई जा रही है। भीषण गर्मी के समय में चीनी मिल से आ रहे पानी को पीना मुश्किल हो रहा है । विद्यालय प्रांगण में नगर पंचायत हरगांव की ओर से लगवाए गए इंडिया मार्का हैंडपंप में काफी बालू आ रही है जिसका पानी पीने योग्य नहीं है। तथा दूसरा नल काफी समय से खराब चल रहा है। इस सम्बन्ध में जब विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर नत्थू अली से बात की गयी तो उन्होंने बताया के नल ठीक कराने का अनुरोध कई बार नगर पंचायत हरगांव से किया गया। परंतु उनकी ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। हां इंडिया मार्का हैंडपंप में थोड़ी बहुत खराबी आने पर समय-समय पर उसे अपने संसाधन से ठीक कराया जाता है परंतु विद्यालय प्रांगण में लगे दूसरे इंडिया मार्का हैंडपंप मेंं काफी बालू आती है जिसे रिबोर कराने की आवश्यकता है रिबोर कराना विद्यालय द्वारा संभव नहीं। सोचनीय बात यह है इस विद्यालय के मुख्य व्यवस्थापक/ अध्यक्ष, अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि0, हरगांव के अधिशाषी अध्यक्ष डी के शर्मा हैं फिर भी विद्यालय प्रांगण में पेयजल की समस्या उत्पन्न होना एक गंभीर व सोचनीय विषय है। विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर नत्थू अली ने बच्चों के हित में नगर पंचायत हरगांव के जनप्रिय अध्यक्ष गफ्फार खान अधिशाषी अधिकारी से कालेज के मुख्य द्वार पर लगे इंडिया मार्का हैंडपंप की मरम्मत कराने व विद्यालय प्रांगण में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप जिसमें काफी बालू आ रही है को रिबोर कराने का अनुरोध किया है। इसके अलावा राजमार्ग के किनारे किनारे लगे इंडिया मार्का हैंडपंप वर्तमान समय में सड़क के फोरलेन में परिवर्तित हो जाने के कारण नगर पंचायत हरगांव द्वारा उखाड़ लिए गए हैं जिससे जन सामान्य के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न है । वैसे इस समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से नगर पंचायत हरगांव ने कुछ एक स्थान पर पानी की टंकियां अवश्य रखवाई हैं परंतु उनमें ज्यादातर पानी का अभाव बना रहता है। उक्त के अतिरिक्त प्राचीन सूर्यकुंड तीर्थ पर पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न है सूर्यकुंड तीर्थ स्थल पर हनुमान मंदिर के समीप लगा इण्डिया मार्का हैण्डपम्प समुचित रखरखाव के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह भी नल पानी छोड़ चुका है। इसके अलावा गौरी शंकर बाबा दरबार के समीप लगा इंडिया मार्का हैंडपंप काफी समय से खराब है। जिसके रिबोर हेतु लगभग 3 माह तिगोडिया लगी हुई हैं परन्तु रिबोर का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है । अति सिद्ध गौरीशंकर बाबा के मुख्य पुजारी छोटकन्नू महन्त, अशोक/ नीरज महन्त रामजानकी मन्दिर के पुजारी पुतान लाल त्रिवेदी, हनुमान मन्दिर के पुजारी अकडू महन्त , श्रवण कुमार, रामपाल आदि ने बताया कि हनुमान मन्दिर के समीप लगे नल के खराब हो जाने व प्राचीन गौरीशंकर बाबा के दरबार के समीप हैण्डपम्प का रिबोर न हो पाने के कारण यहां के निवासियों सहित सैकड़ों की तादात में रोज आने वाले दर्शनार्थियों को खासी मुसीबत का सामना करना पडता । प्रत्येक माह की अमावस्या को हजारों की तादात में दर्शनार्थी इस समस्या से जूझते हैं लेकिन जिम्मेदार इस भीषण समस्या के निराकरण हेतु गम्भीर नहीं हैं। प्राचीन सूर्य कुण्ड तीर्थ पर उत्पन्न पेयजल समस्या के स्थायी निदान हेतु मांग करते हुये नगर के प्रमुख प्रमुख जगहों पर प्याऊ लगवाने जिसमें शुद्ध पेयजल अवश्य उपलब्ध करवाने के साथ बिडला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के खराब नलों को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग नगर पंचायत हरगांव से हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता सहित संघ के समस्त जिम्मेदार सदस्यों ने की है।