नानपारा(बहराइच) : नानपारा के बाशिंदों ने बाईपास मार्ग निर्माण को लेकर आंदोलन किया। आंदोलन रंग लाया और शासन ने साढ़े तीन किलोमीटर बाईपास मार्ग निर्माण को मंजूरी दी। लेकिन उनका यह मंसूबा अब टूटता जा रहा है। निर्माण हो रहा है, लेकिन इसमें व्यापक अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण कार्य का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है, न ही इसकी लागत धनराशि का ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है। मनमाने व गुणवत्ता विहीन कार्य से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नानपारा में बाईपास निर्माण में मानकों को दरकिनार कर दिया गया है। सड़क निर्माण में डाली जा रही गिट्टी गुणवत्ता विहीन है। गिट्टी में पीले ईटों का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण में धांधली को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। निर्माण कार्य में लगे लोगों से जब इस संबंध में पूछा गया तो कुछ भी कहने से मना कर दिया। नानपारा निवासी लतीफ, सिराज, मुइनुद्दीन, मुस्तफा, अकबर, इलियास, मोहनलाल व अमरनाथ ने बताया कि जल्द ही उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। अनियमितता की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्रवाई न होने पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।