अगर आप जिओ फोन यूज़ करते है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है । अभी तक आप जिओ फोन में फेसबुक नही चला पाते थे लेकिन अब आप जियोफोन मे भी फेसबुक चला पाएंगे । जिओ ने अपने जियोफोन के KaiOS के लिए 14 फरवरी से फेसबुक एप का स्पेशल वर्जन अपने जियोफोन के ऐप्प स्टोर में उपलब्ध करवाया है । जियोफोन के ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार जियोफोन के एप्प स्टोर से फेसबुक की एप्लिकेशन को डाऊनलोड कर सकते है और आप आराम से फेसबुक चला सकते है ।
मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने कहा है कि आने वाले दिनों में हम आने वाले दिनों मे और भी अच्छे एप्लिकेशन लाने शुरु करेंगे और इसकी शुरूआत हम फेसबुक से कर रहे है । हमे अपने लाखो जिओ फोन यूज़र्स को फेसबुक का अनुभव उपलब्ध करवाते हुए हमें बहुत ही खुशी महसूस हो रही है।
जियोफोन के फीचर्स :-
जियोफोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें आपको 2.4 इंच का QWVGA स्क्रीन दी गयी है । इस फोन में आपको Spreadtrum का 1.2 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर मिलेगा। ये फोन Kai OS ऑपरेटिंग सिस्टम में काम करता है ।
इस फोन में आपको 512 MB की रैम मिलेगी 4GB की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी जिसमे आप 128 GB तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते है ।इस फोन कि कैमरे की बात करे तो इसमें 2 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिये VGA कैमरा मिलता है । इस फोन में आपको 2000 mAH की बैटरी मिलती है। साथ ही इस फोन में आपको 4G VoLTE, WiFi, FM radio , जीपीएस, Bluetooth, NFC, USB Port मिलेगा।