जियो और एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान के आने के काफी दिन बाद आखिरकार Idea ने भी प्रीपेड यूजर्स के लिए अपना 149 रुपये का प्लान बाजार में उतार दिया है। हालांकि इस प्लान में एक दिक्कत यह है कि आइडिया ने यह प्लान फिलहाल केवल हिमाचल प्रदेश सर्किल के लिए ही जारी किया है।आइडिया के इस प्लान में 28 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इससे पहले इसी पैक में 28 दिनों की वैधता के साथ सिर्फ 1 जीबी डाटा मिलता था।आइडिया के इस प्लान की सीधी टक्कर एयरटेल और जियो के 149 रुपये वाले प्लान से होगी, क्योंकि इन दोनों प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 28 जीबी डाटा, रोज 100 SMS मिलते हैं। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए 109 रुपये का प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत 1 जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और मैसेज मिलेंगे। पैक की वैधता 14 दिनों की होगी।