28 C
Lucknow
Friday, September 20, 2024

जियो का नया ऑफर आज से शुरू, हुआ यह बदलाव


नई दिल्ली(1 जनवरी) NOI: जियो का हैप्पी न्यू ऑफर आज से जियो के पुराने ग्राहकों के लिए भी शुरू हो रहा है। अभी तक इस ऑफर का यूज केवल नए कस्टमर्स कर रहे थे।

– पुराने यूजर जो जियो वेलकम ऑफर का यूज कर रहे हैं उनका ऑफर अपने आप ही हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में बदल जाएगा और यूजर्स फ्री ऑफर का लाभ ले सकेंगे।

– यह ऑफर 31 मार्च 2017 तक जारी रहेगा।

– हैप्पी न्यू ईयर’ प्लान में एक दिन में 1GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। यह खत्म होने के बाद 128kb की इंटरनेट स्पीड रहेगी। जियो वेलकम ऑफर प्लान में एक दिन में 4GB डाटा 4G की स्पीड से मिलता था। यह खत्म होने पर 128kb की इंटरनेट स्पीड मिलती थी।

इस ऑफर में भी 15000 रुपए तक की जियो ऐप्स पूरी तरह फ्री रहेगी। आप मूवीज, टीवी शो देखने के साथ ही म्यूजिक सुनने के साथ ही वीडियो कॉल कर सकेंगे।

इस ऑफर में भी 2-5 बजे के टाइम स्लॉट में अनलिमिटेड 4G डाटा मिलेगा। अगर 1GB डाटा खत्म होने के बाद आप फिर से 4G डाटा का यूज करना चाहते हैं तो आप बूस्टर पैक ले सकते हैं। इनमें 301 रुपए में 6GB डाटा मिलेगा।

टैरिफ प्लान 1 जनवरी 2017 से शुरू होना था लेकिन अब यह 1 अप्रेल 2017 से शुरू होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें