नई दिल्ली, एजेंसी । रिलायंस जियो के बाद एयरटेल अपने 4जी कस्टमर्स के लिए सस्ता डाटा प्लान लेकर आया है। 4जी फोन खरदीने वाले यूजर्स को 259 रुपए में 10 जीबी 4जी या 3जी डाटा देगा। यह डाटा 28 दिनों के लिए मान्य होगा। यूजर्स 90 दिनों में ज्यादा से ज्यादा यह तीन बार रिचार्ज कर सकता है।
भारती एयरटेल के डायरेक्टर (मार्केटिंग ऑपरेशन्स) अजय पुरी ने घोषणा कि एक जीबी डाटा तुरंत कस्मटर के अकाउंट में डाल दिया जाएगा और बाकी का 9 जीबी डाटा मायएयरटेल एप में जाकर लेना होगा।
यह प्लान पूरे देश में हर एक ब्रांड के 4जी फोन पर लागू कर दिया गया है। अभी पूरे भारत में 18 सर्किल में एयरटेल 4जी उपलब्ध है। जिन सर्किल में 4जी उपलब्ध नहीं हैं, वहां पर उनके 4जी फोन पर 3जी डाटा दिया जाएगा।
ऑफर के लिए ये है तरीका :
सबसे पहले नया 4जी सपोर्ट स्मार्टफोन खरीदें इसके बाद आपको एयरटेल की सिम उसमें डालनी होगी एयरटेल सेंटर पर जाकर आप अपना प्लान एक्टिवेट करा सकते हैं। आपको एक जीबी तुरंत डाटा मिल जाएगा। 9 जीबी डाटा आपको मायएयरटेल एप में जाकर लेना होगा।