28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल लाया 70जीबी डाटा वाला प्लान


टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ को लेकर लड़ाई अब और भी तेज हो गई है। साथ ही जियो के ‘धन धना धन ऑफर’ लॉन्च होने के बाद सभी टेलीकॉम कंपनियों ने कमर कस ली है। वहीं, रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए भारती एयरटेल ने 399 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। 70 दिन की वैलिडिटी के साथ इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने 499 रुपए, 345 रुपए और 244 रुपए के प्लान भी पेश किए है। माना जा रहा है कि यह प्लान्स जियो को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है।

एयरटेल 499 रुपए प्लान।

399 रुपए के प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती हैं। यूजर को प्रतिदिन 1.25जीबी डाटा दिया जाएगा। यह प्लान केवल उन्हीं यूजर्स को दिया जाएगा, जिनके पास 4जी फोन होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों के लिए है।

एयरटेल 399 रुपए प्लान।

399 रुपए के प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती हैं। साथ ही 70जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। यूजर को प्रतिदिन 1जीबी डाटा दिया जाएगा। यह प्लान केवल उन्हीं यूजर्स को दिया जाएगा, जिनके पास 4जी फोन होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों के लिए है। हालांकि इस प्लान में कुछ लिमिटेशन भी है। एयरटेल टू एयरटेल यूजर्स को 300 मिनट कॉल प्रति दिन दिया जाएगा (1,200 मिनट एक हफ्ते के लिए)। वहीं, 70 दिनों के लिए एयरटेल दूसरे नेटवर्क के लिए 3,000 मिनट कॉल दे रही है। अगर फ्री मिनट समाप्त हो जाए तो कंपनी 0.10 प्रति मिनट का शुल्क लेगी।

एयरटेल 345 रुपए प्लान।

एयरटेल ने अपने इस प्लान में मिलने वाला डाटा को बढ़ा दिया है। इस प्लान में यूजर्स को 2जीबी डाटा प्रति दिन दिया जाएगा। इसके साथ ही कोई टाइम लिमिट नहीं रखी गई है जैसे इसके पहले 500एमबी दिन और 500एमबी रात के वक्त में मिल रहे थे। अब 2जीबी डाटा यूजर अपनी मर्जी से कभी भी इस्तेमाल कर सकते है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी। ये प्लान 28 दिन तक वैलिड होगा।

एयरटेल 244 रुपए प्लान।

एयरटेल के 4जी सिम यूजर्स को कंपनी इस प्लान में 1जीबी डाटा हर दिन दे रहा है। इसके साथ ही अनलिमिटेड एयरटेल-टू-एयरटेल लोकल और एसटीडी कॉल फ्री मिलेगी। यह ऑफर 70 दिन के लिए वैलिड होगा। ऐसे में आपको 70जीबी डाटा मिलेगा। एयरटेल टू एयरटेल यूजर्स को 300 मिनट कॉल प्रति दिन दिया जाएगा (1,200 मिनट एक हफ्ते के लिए)।

रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर के तहत पहला प्लान 309 रुपए का है, जिसमें यूजर्स को पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा (1जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी। वहीं, दूसरा प्लान 509 रुपए का है, जिसके तहत यूजर्स को पहले रिचार्ज पर अनलिमिटेड डाटा (2जीबी 4जी स्पीड पर प्रतिदिन), कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें