28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

जियो जी भर के, अब फ्री में लें Jio की मेंबरशिप

jio prime membership free know how to get it

नई दिल्ली, एजेंसी । रिलायंस जियो का हैप्पी न्यू ऑफर 31 मार्च 2017 को खत्म हो रहा है। उससे पहले कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप का ऐलान किया है यानी 31 मार्च 2017 तक जियो की प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं। यदि आप प्राइम मेंबरशिप नहीं भी लेते हैं तो भी आप जियो का मजा लेंगे लेकिन जियो प्राइम के मुकाबले सभी रिचार्ज पर आपको कम ऑफर मिलेंगे।

जियो के प्रति लोगों की दीवानगी भी खूब है। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ 6 महीनों में जियो के 10 करोड़ से ज्यादा ग्राहक हो गए हैं। फायदे को देखते हुए जियो की मेंबरशिप के लिए ग्राहकों में काफी दिलचस्पी देखी जा रही है। यदि आपने अभी तक जियो की मेंबरशिप नहीं ली है तो अब आप फ्री में प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।

ऐसे फ्री में लें प्राइम मेंबरशिप

दरअस रिलायंस जियो ने जियो मनी (JIO MONEY) ऐप में अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। जियो मनी के ट्विटर हैंडल से जानकारी मिली है कि यदि आप जियो मनी से मेंबरशिप लेते हैं तो 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 303 या उससे ऊपर के रिचार्ज करने पर भी 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह यदि आप जियो मनी से प्राइम मेंबरशिप लेते हैं और 303 का रिचार्ज करवता हैं तो आपको 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा। यानी मेंबरशिप बिल्कुल फ्री।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें