नई दिल्ली,एजेंसी| अगर आप एक 4जी स्मार्टफोन यूजर है तो मुमकिन है आप पिछले कई महीनों तक जियो की मुफ्त सेवाओं का लाभ उठा चुके हो । लेकिन आपके लिए ये ख़ुशी की बात है कि जियो एक बार फिर आपके लिए एक नया ऑफर ले कर आ गया है जिसका इस्तेमाल करते हुए आप 100 जीबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट ब्राउज़िंग का मजा ले सकते है ।
प्राप्त सूत्रों के मुताबिक जियो ने हाल ही में अपने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की अपार सफलता को देखते हुए इसी फंडे को अपने ब्रॉडबैंड सेवाओं पर लागू करने का फैसला कर किया है । अगर आप ब्रॉडबैंड यूजर है तो आप जल्द ही अपने इलाके में जियो की इस नई सर्विस का फायदा उठा सकते है ।
जियो के आधिकारिक तौर पर जारी किये गए ब्यान के मुताबिक जियो अपने ब्रॉडबैंड सर्विस का बड़ी तेजी से विस्तार कर रहा है । उसकी कोशिस है कि ये सर्विस पूरे भारत में बड़े पैमाने पर लांच की जाए जिससे लोग एक बेहतर कनेक्टविटी और फास्ट डाउनलोडिंग का मजा लेने में कामियाब हो पाए । फिलहाल ये सर्विस अभी मुंबई में शुरू कर दी गयी है ।
हमें आपके साथ की जरूरत है हमारा साथ देने के लिए आप नीचे दिए गए फा-लो के बटन को दबाना न भूलें । धन्यवाद