28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

जियो समर सरप्राइज होगा बंद, अन्य कंपनियों की चांदी

नई दिल्ली, एजेंसी। रिलायंस जियो के समर सरप्राइज ऑफर को ट्राई द्वारा बंद करने के निर्देश के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। इसका प्रमाण शुक्रवार की सुबह शेयर बाजार खुलने के साथ ही मिल गया। जियो समर सरप्राइज ऑफर वापस लेने की खबर के बाद एयरटेल और आइडिया के शेयर में जबरदस्त उछाल देखा गया। गुरुवार की देर शाम टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने रिलायंस को जियो समर सरप्राइज ऑफर बंद करने का निर्देश दिया जिसे कंपनी ने स्वीकार करते हुए इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी की।

एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन और बीएसएनएल की चांदी

कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि हम ट्राई के निर्देश का पालन करेंगे और समर सरप्राइज ऑफर अगले कुछ दिनों में बंद कर देंगे। हालांकि जियो की प्राइम मेंबरशिप और समर सरप्राइज लेने की अंतिम तारीख अभी भी 15 अप्रैल तक ही है। बता दें कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने रिलायंस को समर सरप्राइज को बंद करने का निर्देश देते हुए कहा है कि जियो का यह ऑफर टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी के नियमों के खिलाफ है।

जैसा कि समर सरप्राइज ऑफर के बंद होने के ऐलान से ही एयरटेल और आइडिया के शेयर में उछाल देखा गया है। अब इस ऑफर को बंद करने के ऐलान के बाद जियो यूजर्स के पास समर सरप्राइज लेने के लिए बहुत ही कम वक्त है, ऐसे में ये हो सकता है कि कुछ ग्राहक अन्य कंपनियों की तरह रुख करें, क्योंकि जियो के टक्कर में अन्य कंपनियों के भी कई प्लान हैं और उनका नेटवर्क भी जियो से बेहतर है। अन्य कंपनियां भी जियो के ग्राहकों को तोड़ने के लिए नए-नए प्लान लॉन्च कर सकती हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें