नई दिल्ली, एजेंसी। जियो के साथ डाटा वार में नार्वे की कंपनी टेलीनॉर भी पीछे नहीं है। यदि आप जियो से भी सस्ता प्लान लेना चाहते हैं तो टेलीनॉर आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। टेलीनॉर ने नए ग्राहकों के लिए FRC 103 पेश किया है जिसके तहत नए यूजर्स को 103 रुपये के पहले रिचार्ज पर 90 दिनों तक वॉयस बेनिफिट और 60 दिनों तक अनलिमिटेड 4जी डाटा मिलेगा।
क्या है टेलीनॉर का FRC 103 प्लान ?
टेलीनॉर के FRC 103 प्लान के तहत नए यूजर्स को 25 रुपये का टॉकटाइम और लोकल-एसटीडी कॉल रेट 25 पैसे प्रति मिनट होगा जिसकी वैधता 90 दिनों तक होगी। यानी कि वॉयस कॉलिंग में रेट कटर के लिए आपको 3 महीने तक कोई रिचार्ज करने की जरूरत नहीं है।
साथ ही 103 के पहले रिचार्ज पर 60 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड 4जी डाटा मिलेगा, हालांकि प्रतिदिन डाटा यूज की सीमा 2 जीबी होगी। यह प्लान कुछ ही सर्किल के लिए है। टेलीनॉर का यह प्लान बीएसएनएल के 339 रुपये वाले प्लान के तरह ही है। बीएसएनएल के 339 रुपये वाले प्लान में 54 जीबी 3जी डाटा दिया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन डाटा यूज की सीमा 2 जीबी है।