जियो ने एक तरफ जहाँ सस्ते इन्टरनेट तक हर शख्स की पहुँच बना दी है तो वहीँ प्रतिस्पर्धा भी अपने चरम पर है. हर कंपनी अपने कस्टमर को पकड़ कर रखना चाहती है. इसी कड़ी में बीएसएनएल एक जबरदस्त प्लान लाया है.
बीएसएनएल ने बीते शुक्रवार ने तीन नए प्लान लॉन्च किये है. ये प्लान 333 से शुरू होकर 395 रूपए तक के हैं. आइये जानते है इन प्लान के बारे में:
बीएसएनएल के ‘ट्रिपल एस’ प्लान के तहत पहला प्लान है 333 वाला. इस प्लान में कंपनी यूजर को 90 जीबी 3जी डेटा देगी. कुल मिलाकर कंपनी 270 जीबी डेटा देगी.
बीएसएनएल के दूसरा प्लान 349 का है. इसमें रोज़ आपको 2 जीबी 3जी हाई स्पीड डेटा और अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स मिलेगी. हर रोज़ 2 जीबी ख़त्म होने के बाद स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी. ये लं जियो के धन धना धन ऑफर है.
तीसरा प्लान 395 का है. इस प्लान की वैलिडिटी 71 दिन की है. इस प्लान में बीएसएनएल के नेटवर्क पर आपको 3000 मिनट मिलेंगे और अन्य नेटवर्क पर 1800 मिनट फ्री मिलेंगे.
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जियो को टक्कर देने के लिए लाया गया ये प्लान कितना टिक पाता है