28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

जिलाधिकारी के पहुंचने पर 10 घण्टे बाद सांसद का खत्म हुआ धरना…..

जिलाधिकारी के पहुंचने पर 10 घण्टे बाद सांसद का खत्म हुआ धरना…..

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जिला अस्पताल बहराइच में फैली अव्यवस्थाओं और बच्चों की लगातार हो रही मौत के संदर्भ में बहराइच की भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले द्वारा इस प्रकरण पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को अस्पताल में आज अपने निरीक्षण के दौरान बुलाये जाने पर न पहुंचने तथा अस्पताल की बदहाली से खफा होकर दिया जा रहा धरना लगभग 10 घण्टे बाद जिलाधिकारी के अस्पताल पहुंचने और कार्यवाही के आशवासन के बाद समाप्त हो गया जबकि इससे पूर्व सांसद का धरना समाप्त कराने और उनका पक्ष जॉनने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट व सी डी ओ वग़ैरह की सारी कोशिशें बेकार रही हैं,ऐसे में देर रात जिलाधिकारी को विवश होकर धरना स्थल पर पहुंच कर धरने पर बैठी सांसद से वार्ता कर उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण कराये जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया जबकि वहीं सांसद ने जिलाधिकारी को इस काम के लिये एक हफ्ते का समय दिया है कि वह इस कार्य अवधि में जनता के लिये जिला अस्पताल में मिलने वाली सभी सुविधाओं को मुहैया करायें।इस दौरान अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ धरने पर बैठी सांसद सावित्री बाई फुले ने धरना स्थगित कर दिया।इस मौके पर जिले के आला अधिकारी, पुलिस अधिकारी व भारी संख्या में समर्थक व जनता के लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें