बहराइच,NOI।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 का निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों से जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने अपील की है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दोस्ताना माहौल में चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के साधारण आचरण के सम्बन्ध में जारी की गयी आदर्श आचार संहिता में निर्देश दिया गया है कि किसी दल या अभ्यर्थी को ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिये, जो विभिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेदों को बढ़ाये या घृणा की भावना उत्पन्न करे या तनाव पैदा करे।