28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

जिलाधिकारी सीतापुर ने विकास खण्ड व नगर पंचायत हरगाँव का किया औचक निरीक्षण।

सीतापुर -अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगाँव जिलाधिकारी सीतापुर ने गुरूवार को प्रातः ग्यारह बजे के करीब विकास खण्ड कार्यालय हरगाँव,नगर पंचायत हरगाँव व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाँव का अचानक पहुँच कर निरीक्षण किया एवं निरीक्षण के समय जिलाधिकारी सीतापुर ने सम्बन्धित कर्मचारियों व अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये, तत्पश्चात वह अपने अगले गन्तव्य की ओर रवाना हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सीतापुर अखिलेश तिवारी ने अचानक हरगाँव पहुँच कर विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी राज कुमार व समस्त स्टाफ मौजूद मिला । उन्होंने निरीक्षण के समय विकास खण्ड कार्यालय परिसर में साफ सफाई व्यवस्था का अवलोकन करते हुए अभिलेखों के रख रखाव का सघन निरीक्षण किया।
उसके बाद जिलाधिकारी का काफिला नगर पंचायत हरगाँव कार्यालय पहुँच कर निरीक्षण कर साफ सफाई देखी तथा प्रकाश व्यवस्था ,अभिलेखों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण में प्रयोग करने वाले हाइपोक्लाइड, व्लीचिंग पाउडर व चूने के छिड़काव के बारे में पूंछताछ की तथा निर्देश दिया कि नगर क्षेत्र में नियमित छिड़काव कराया जाय ।नगर पंचायत के डेड स्टाक रूम का भी निरीक्षण किया ।उसके बाद जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाँव का भी निरीक्षण किया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरगाॅव में निरीक्षण के समय मरीजों व बेड के हालातों का जायजा लिया तथा निर्देश दिए कि किसी को भी बिना मास्क के अस्पताल के अन्दर प्रवेश न दिया जाय तथा गर्भवती महिलाओं के उपचार के बारे में भी जानकारी ली ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक हरगाँव डा. नीलेश वर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले सभी लोगों को सेनेट्राइज किया जाता है।
जिलाधिकारी सीतापुर अखिलेश तिवारी को सभी जगह पर व्यवस्था चाक चौबन्द दिखी कहीं पर भी कोई खामी नजर नहीं आयी ।
जिलाधिकारी सीतापुर निरीक्षण के समय पूर्ण रूप से सन्तुष्ट दिखे ।सभी कार्यालयों कर्मचारियों की उपस्थिति शत प्रतिशत पायी गयी ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें