सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI-उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जीरो टोरलेन्स की दावा तो करती है मगर भ्रष्टाचार पहले से कही ज्यादा चरम पर है सीतापुर जिलाधिकारी द्वारा नामित जांच टीम ने जिला अधिकारी के आदेशों को किया दरकिनार
आपको बतादे सीतापुर जनपद के मछरेहटा ब्लाक की ग्राम पंचायत नेवादा कला में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व सचिव ने सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया है जिसमे भ्रष्टाचार संबंधित शपथ पत्र के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद पूर्व जिला अधिकारी अखिलेश तिवारी ने जांच टीम का गठन किया था जिसमे जिला प्रशिक्षण अधिकारी व नलकूप खंड प्रथम को नामित किया था जिससे स्पस्ट रूप से ग्राम पंचायत मे हुए धांधली की सच्चाई खुल के सामने आ जायेगा और उचित कार्यवाही हो जिसमे ग्राम पंचायत नेवादा कला मे किसी भी कार्य मे टेंडर प्रक्रिया न अपनायी गयी साथ ही 14 वित्त चतुर्थ वित्त राज वित्त व मनरेगा तहत कार्यों मे हुई धांधली मे खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी विकास खंड मछरेहटा को निर्देशित किया था दिनांक 23.09.2019 क्रम की ग्राम पंचायत के समस्त आपेक्षित अभिलेख जांच अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही वस्तुविक स्थिति से अवगत कराएं जिला प्रशिक्षण अधिकारी सीतापुर जांच अधिकारी की छायाप्रति सहित सहायक अभियंता नलकूप खंड प्रथम सीतापुर को डीएम ने यह निर्देश दिया था की यदि जांच अधिकारी द्वारा अपेक्षित जांच में सहयोग प्राप्त किए जाने की अपेक्षा की जाती है तो आपका उनका पूर्ण सहयोग तकनीकी जांच में करेंगे मगर तकनीकी जांच कूड़े की ढेर मे पड़ी है क्यों की एक महीना से ऊपर समय हो जाने के बाउजूद अभी तक जांच टीम ने कोई प्रति क्रिया नहीं दिया न ही शिकायत करता को सूचित किया
जिससे साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि जांचकर्ता अधिकारी जिला अधिकारी के आदेशों को दरकिनार कर दिया है और मनमानी पे उतारू है.