28 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की उदासीनता से मदरसा बोर्ड के हजारों परीक्षार्थियों को हुई परेशानी,19 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं के स्थगित होने की सूचना सार्वजनिक न करने से भोगनी पड़ी ये परेशानी….

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की उदासीनता से मदरसा बोर्ड के हजारों परीक्षार्थियों को हुई परेशानी,19 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं के स्थगित होने की सूचना सार्वजनिक न करने से भोगनी पड़ी ये परेशानी….

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- यू पी मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित होने वाली वर्ष 2019 की परीक्षाओं के क्रम में आज 19 फरवरी को सम्पादित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है जिसके अंतर्गत इस बात की परीक्षार्थियों को परीक्षा संचालक जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा परीक्षार्थियों को न तो सूचित किया गया और न इस सूचना को सार्वजनिक किया गया जिसके परिणाम स्वरूप परीक्षार्थी दूर दराज इलाकों से चलकर अपने परीक्षा केन्द्र पर घोषित कार्यक्रम व समय के अनुरूप पहुंच गये जहां उन्हें परीक्षा स्थगित होने की सूचना मिलने पर बैरंग वापस लौटना पड़ा और इस वजह से लोगों को जाड़े के इस मौसम में भारी परेशानियों भोगनी पड़ी है।विदित हो कि यू पी मदरसा बोर्ड द्वारा संचालित वर्ष 2019 की परीक्षाएं बीते 11 फरवरी से शुरू हो गयी हैं जिसके तहत जिला स्तर पर इन परीक्षाओं को सम्पादित कराने की जिम्मेदारी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को सौंपी गई है और बहराइच में इसके लिए 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जहां 11 तारीख से परीक्षाएं हो रही हैं।ये बात अलग है कि इस बार विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में कितनी लापरवाही व अनियमितता बरती गई है इस पर कोई टीका टिप्पणी नही है लेकिन पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक आज होने वाली परीक्षाओं के स्थगित होने की सूचना को सार्वजनिक न करने से हजारों परीक्षार्थी अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने पहुंच गये तब उन्हें वहां चस्पा सूचना से पता चला कि आज होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है जो आगामी 5 मार्च को सम्पादित कराई जायेगी।इस तरह 25-25,30-30 किलोमीटर की दूरी तय करके पहुंचे परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिये लौटने से काफी परेशानी हुई है, और ये सारी परेशानी उन्हें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की लापरवाही से भोगनी पड़ी हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें