सीतापुर :अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आबकारी अधिकारी खामोश सीतापुर वह शहर है जहां पर अजीबो गरीब कारनामे देखने को मिलते रहते हैं योगी सरकार चाहे जितनी ही क्यों न सख्त हो किंतु असलियत कुछ और ही नजर आरही है इसी प्रकार से कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर में हो रहा है जहां पर आबकारी अपने नियमों का बखान करता घूम रहा है वहीं स्वास्थ्य महकमा अपना रुतबा जमा रहा है किंतु जनपद सीतापुर के डिस्टिक हॉस्पिटल के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल जिस को कहा जाता है नैमिष अस्पताल अस्पताल की खासियत यह है कि यह अस्पताल टीन सेट के नीचे चलता है और मजे की बात यह है इस अस्पताल के बगल में ही बियर शॉप की दुकान भी चलती है और सबसे मजे की बात तो यह है जनपद सीतापुर के मुख्य चौराहा लालबाग से अस्पताल को जाने वाले रोड तथा डिस्टिक हॉस्पिटल के नजदीक यह सब हो रहा है कुछ जानकारों का कहना है कि यह सब एक जगह पर नहीं हो सकता है किंतु जिम्मेदारों को क्या पड़ी है मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके नैयर साहब को कुछ दिखता नहीं है वही आबकारी विभाग कभी नियमों को दरकिनार कर अपना काम कर रहा है। सीतापुर के नगरवासी इसीलिए कह रहे हैं चलिए सीतापुर जहां पर मिलता है दवा और दारू एक पास ।