28 C
Lucknow
Wednesday, November 13, 2024

जिला अस्पताल में जिलाधिकारी द्वारा किया गया ओ आर एस जिंक कार्नर का उदघाटन…….

सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का हुआ शुभारम्भ
9 जून तक जनपद की सभी स्वास्थ इकाईयों पर चलेगा अभियान
डी0एम0 ने जिला अस्पताल में ओ0आर0एस0 – जिंक कॉर्नर का किया उद्घाटन

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- “जीरो” चाइल्डहुड डेथ ड्यू टू डायरिया की थीम पर बच्चों में डायरिया से बचाव हेतु जनपद में आज से सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरू हो गया है | जिला अस्पताल में लगाए गए ओ0आर0एस0 – जिंक कॉर्नर स्टाल का फीता काटकर जिलाधिकारी शंभूनाथ ने इस पखवाड़े का शुभारम्भ किया |
उन्होंने वहाँ मौजूद बच्चों में ओ0आर0एस0 पैकेट व जिंक की गोलियां वितरित करते हुए बच्चों की माताओं को इसके प्रयोग व लाभ के बारे में बताया | उन्होंने कहा कि यदि दस्त शुरू होते ही ओ0आर0एस0 घोल व जिंक की गोली देना शुरू कर दिया जाए, तो बच्चों को दस्त के प्रभाव से काफी हद तक बचाया जा सकता है | इसके साथ ही जिलाधिकारी ने वहाँ मौजूद लोगों से व्यक्तिगत व अपने आस-पास के वातावरण की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व इस पखवाड़े को सफल बनाने में सहयोग के लिए अपील किया |

डॉ0 सुरेश सिंह , मुख्यचिकित्साधिकारी ने कहा कि दस्त बच्चों में होने वाली मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है, इसलिए आम-जनमानस को इसके लक्षण व बचाव के बारे में जानने की आवश्यकता है | उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलास्तरीय, ब्लॉक स्तरीय व ग्राम स्तरीय गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा | लोगों में जागरूकता बढ़ाने और सेवाओं का धरातल स्तर पर पहुँच बनाने को लेकर जिले के सभी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर ओ0आर0एस0 – जिंक कॉर्नर स्थापित किये गये हैं | आंगनवाड़ी केन्द्र से व स्कूलों से रैली तथा आशा द्वारा घर-घर जाकर लोगों में दस्त से बचाव के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी | साथ ही साथ जिन घरों में 0 से 5 वर्ष तक बच्चे हैं, वहाँ ओ0आर0एस0 तथा दस्त से पीड़ित बच्चों वाले घरों में जिंक की 14 गोली के साथ ओ0आर0एस0 का 2 अतिरिक्त पैकेट वितरित किया जाएगा |
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 अशद अली के अनुसार बच्चों में दस्त तीन अलग-अलग चरणों में होता है – नो-डिहाईड्रेशन, सम डिहाईड्रेशन और सीवियर डिहाईड्रेशन | उन्होंने बताया कि पहले और दूसरे चरण को ओ0आर0एस0 घोल व जिंक की गोली से नियंत्रित किया जा सकता है | खुराक के बारे में उन्होंने बताया कि दस्त शुरू होने वाले दिन से लेकर 14 दिन तक लगातार, 2 से 6 माह तक के बच्चों को जिंक की आधी गोली तथा 6 माह से ऊपर के बच्चों एक गोली दिया जाना है | इसके साथ ही साफ-सफाई पर भी बेहद ध्यान देना चाहिए |
स्टाल का सञ्चालन, काउंसलिंग, ओ0आर0एस0 और जिंक का वितरण स्टाफ नर्स नगीना व आकांक्षा तथा दिलीप सिंह जिला कार्यक्रम सहायक मातृत्व बंदना योजना के द्वारा किया गया |
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से डॉ0 आर0 बी0 यादव (जिला कार्यक्रम प्रबंधक), मो0 राशिद (जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक), डॉ पीयूष नायक पिरामल फाउंडेशन, डॉ अनिल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी , डॉ पीयूष जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत सहित विभिन्न अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें