सीतापुर -अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद के सीतापुर में क्षेत्रा अधिकारी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि नर्स ने नींद की गोलियां खा लीं थीं. अब उसकी हालत स्थिर है.
अस्पताल में नर्स पर अश्लील कमेंट करते थे 3 वार्ड बॉय, नींद की गोलियां खाकर की जान देने की कोशिश,आरोपी गिरफ्तार
आप को बताते चले सीतापुर के जिला अस्पताल की एक नर्स ने 3 वार्ड बॉय की कथित तौर पर छेड़छाड़ से पेरशान होकर आत्महत्या की कोशिश की.
कोरोना महामारी के बीच एक तरफ जहां मेडिकल स्टाफ मरीजों के इलाज और उनकी सेवा में दिन रात लगा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ अस्पताल में ही कुछ ऐसे भी लोग हैं तो हैवान बने हुए है. यूपी के सीतापुर में भी ऐसा ही एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर 3 वार्ड बॉय पर कथित तौर पर जिला अस्पताल की एक नर्स के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है.परेशान होकर नर्स ने आत्महत्या करने की कोशिश की.
सीतापुर के क्षेत्रा अधिकारी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि नर्स ने नींद की गोलियां खा ली थीं. अब उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी वार्ड बॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि वार्ड बॉय लगातार नर्स को परेशान कर रहे थे वह उस पर अश्लील कमेंट भी करते थे. जिससे वह काफी परेशान थी.
परेशान नर्स ने की सुसाइड की कोशिश
खबर के मुताबिक अस्पताल के तीन वॉर्ड बॉय नर्स को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही थी, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. नर्स ने परेशान होकर नींद की गोलियां खा लीं. हालत बिगड़ने के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.