जनपद न्यायाधीश व डीएम ने किया कारागार का औचक निरीक्षण
बुज़ुर्ग बन्दियों कों बांटे कम्बल……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- जनपद न्यायाधीश मोहम्मद असलम ने जिलाधिकारी अजय दीप सिंह, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विजय बहादुर यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
जिला कारागार के निरीक्षण के लिए पहुॅचे अधिकारियों ने सभी बैरकों, जेल अस्पताल तथा शौचालयों एवं जेल की साफ-सफाई का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं को जायज़ा लिया। बैरकों के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने बन्दियों के स्वास्थ्य तथा उनकी अन्य समस्याओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने बन्दियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने महिला बन्दियों के साथ मौजूद बच्चों के टीकाकरण एवं पुष्टाहार वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि बच्चों को सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध करायी जायें।
जनपद न्यायाधीश व अन्य अधिकारियों ने पाकशाला का भी निरीक्षण किया। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश श्री असलम ने बन्दियों के लिए तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखते हुए निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक व मेन्यू के अनुसार बन्दियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाय। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने श्री आनन्द जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष विवेक शुक्ला ‘अभय’ के सौजन्य से वृद्ध बन्दियों के लिए उपलब्ध कराये गये 100 कम्बलों का भी वितरण किया।
इस अवसर पर जेलर सुरेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर वीरेन्द्र कुमार वर्मा व संतोष कुमार, जेल चिकित्सक डा. अनिल कुमार सहित जेल प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।