28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

जिला नगरीय विकास अभिकरण के शासी निकाय की बैठक सम्पन्न,,,,,,

बहराइच(अब्दुल अजीज)NOI। उत्तर प्रदेश में प्रदेश स्तर पर नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग का गठन किया गया जिसके अधीन राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) का गठन नोडल एजेन्सी के रूप मंे किया गया। जनपद स्तर पर जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की स्थापना की गयी है। इसके माध्यम से शहरी गरीबों के सामाजिक आर्थिक उत्थान की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण के शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, आसरा योजना, इन्टिग्रेटेड हाउसिंग स्लम विकास कार्यक्रयम (आईएचएसडीपी), प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना तथा मलिन एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्यक्रम की चर्चा कर अनुमोदन प्रदान करते हुए परियोजना अधिकारी डूडा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 
बैठक में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिया कि योजना को सभी स्थानीय निकायों में लागू किया जाय। आसरा योजना की चर्चा के दौरान निर्देश दिया गया कि द्वितीय किश्त की मांग के लिए शासन को पत्र भिजवाएं। आईएचएसडीपी योजना में पूर्ण 272 आवासों के लिए शीघ्र लाभार्थियों का चयन कर आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के चर्चा के दौरान डीपीआर भेजने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार मलिन एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य बस्तियों में इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्यक्रम की चर्चा के दौरान निर्देश दिये गये कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विधायकों से सूचि प्राप्त करते हुए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने की कार्यवाही करें। 
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, नगर मजिस्टेªट प्रमिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल, उप जिलाधिकारी नानपारा एसपी शुक्ला, कैसरगंज पंकज कुमार, महसी नागेन्द्र कुमार, पयागपुर गुलाम सरवर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह, अधि.अधि.नगर पालिका पवन कुमार, पीओ डूडा सर्वेश मोहन श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें