एजाज अली(न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
दिनांक 9 /11/ 2020 को विकास खण्ड मिहीपुरवा के ग्राम नोबना में हुए भीषण अग्निकांड में अग्निपीड़ितों से मिलने पहुचे जिलापंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना ,पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि एवम जिलापंचायत अध्यक्ष ने लोगो मे कंबल एवम खाने की सामग्री बच्चो में वितरित कर लोगो को आस्वाशन दिया कि शाशन से मांग कर हर संभव मदद की जाएगी।नौबना के लोगो में कम्बल पाकर काफी खुशी जताई
इस मौके पर जुग्गीलाल यादव,दिवाकर पाण्डेय जिलाउपाध्यक्ष समाजवादी प्रबुद्ध सभा,हसीब खान,गिरधारीलाल ,राजन यादव,कय्यूम शाह जिलापंचायत सदस्य,धर्मेंद्र यादव,रशीद प्रधान,अलीशेर खान,नान्हू यादव,प्रेमलाल यादव और समाजवादीपार्टी के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे,, जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना ने महामारी से बचने के लिए लोगो को समय समय पर साबुन से हाथ धोने और मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया।