28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप



बांदा. बांदा में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ सदस्यों ने मोर्चा खोला है, जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर कार्यों में धांधली व अपनी मनमानी करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के सामने अविश्वास रखा है और तमाम आरोप लगाए। जिला पंचायत के 30 सदस्यों में आज 16 सदस्य जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने शपथ पत्र के माध्यम से जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास जताया और जिलाधिकारी को अविश्वास पत्र सौंपा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया ।
जिला पंचायत अध्यक्ष बांदा के पद पर निर्मला देवी कार्यरत है। बांदा में जिला पंचायत सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिलाधिकारी बांदा को अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौंपते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बांदा जिला पंचायत अंतर्गत 30 पंचायत सदस्य है, जिसमें 16 जिला पंचायत सदस्य आज कलेक्ट्रेट पहुंचे व जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव-पात्र सौंपा।

जिला पंचायत सदस्यों ने मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष निर्मला देवी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग करी। कहा कि जिला पंचायत बांदा में भ्रष्टाचार का बोलबाला है तमाम कार्यों में अध्यक्ष केवल मनमानी और धांधली कर रही हैं। अतः इन्हें बदला जाना चाहिए । कहा कि इनके कार्यकाल में अभी तक जिला पंचायत का कोई भी कार्य नहीं हुआ है, ये मनमानी तरीके से कार्य करती है, हमारी किसी भी बात को नजर अंदाज कर दिया जाता है ।

जिला पंचायत अध्यक्ष के विरोध में पंचायत सद्स्यों ने अविश्वास प्रस्ताव-पत्र को दे दिया। जिसमें 30 में 16 खिलाफ है और 14 मौजूदा अध्यक्ष के समर्थन में है। वही इस पर बांदा सदर विधायक प्रकाश द्धिवेदी ने अपनी पत्नी को अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में पेश किया है। अगर अभी की बहुमत की बात करे तो पाला फिलहाल बीजेपी विधायक के हाथ में है लेकिन समय की पलटवार कही कुछ और रंग न दिखा दें ये तो समय ही बताएगा। वही मौजूदा जिला पंचायक अध्यक्ष और बीजेपी विधायक दोनों की सदस्यों को अपनी तरफ तोड़ने में लगे हुए है, अब बाजी कौन मारता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें