शरद मिश्रा”शरद”/राजू गिरि
निघासन खीरी:NOI- भाजपा सरकार मे गांवो में खडन्जा निर्माण हो या आर सी सी अथवा पेन्टेड सड़क का निर्माण क्यो न हो सब मे अभी भी कमीशन बाजी का खेल खेला जाता है।इसी के चलते गांव महुआ मे जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत खडन्जा निर्माण मे मानको की धज्जियां उड़ाते हुए खडन्जा लगवाया जाता है।खडन्जा निर्माण मे खडन्जा की जगह पर पीला ईटा प्रयोग किया जाता है।
ढखेरवा रोड पर स्थिति रकेहटी गांव के निकट बसा गांव महुआ जहां पर कच्ची सड़क होने के कारण गांवो वालो को आवागमन मे भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी।ग्रामीणों ने कच्चे मार्ग पर जिला पंचायत सदस्य से खडन्जा लगवाये जाने की मांग की थी।जिसके बाद जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत किया गया इसके बाद निर्माण प्रारम्भ होते ही कमीशन बाजी के चक्कर मे मानको की धज्जियां उड़ाई जाने लगी जबकि लाखो रुपये की लागत से बनने वाले इस खडन्जा निर्माण मे खडन्जा लगाने के बाद भी उसपर पीला ईटा का प्रयोग किया जाने लगा ।
सबसे खासबात यह है कि खड़ंजे के साइड में न तो पटरी बनाई गई न ही खड़ंजा मानक के अनुसार चौड़ा है ।ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलते खड़ंजा निर्माण कार्य कराया जा रहा है।