सरफराज सिद्दीकी NOI
नानपारा, बहराइच। स्थानीय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज नानपारा में छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह धर्म राज पाण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज जायसवाल रहे। मुख्य अतिथि ने चयनित प्रधानमंत्री और मंत्रियों को पद एवं उसकी गोपनीयता की शपथ दिलाई। विद्यालय प्रधानाचार्य राम शंकर मिश्र छात्रों से छात्र संसद के महत्व को बताते हुए मुख्य अतिथि से परिचय कराया।
शपथ ग्रहण समाहरो कार्यक्रम का संचालन कर रहे अवधेश चन्द्र मिश्र ने चयनित छात्र संसद के पदाधिकारियों को उनके दायित्व को बताते हुए लगन और निष्ठा से कार्य निर्वाहन की प्रेंरणा दी।विद्यालय आचार्य छोटे लाल मौर्या ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया इस मौके पर संस्कृत सम्भाषण के प्रशिक्षक कृष्ण मोहन शुक्ला, विद्यालय आचार्य अशोक कुमार पालीवाल, राजेन्द्र गिरी,राजेश सिंह, गायत्री , कल्पना श्रीवास्तव आदि के साथ अन्य छात्र छात्राएं मौजूद रहे।