जिला पंचायत सदस्य संजय शब्बीर की गोली लगने से हुई मौत,खुद की रिवाल्वर से चली गोली.
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना के भाई व पूर्व विधायक शब्बीर बाल्मीकि के पुत्र व जिला पंचायत सदस्य संजय बाल्मीकि उर्फ शेबू की निजी रिवाल्वर से चली गोली के लगने से मौत हो गयी है,सूत्रों के मुताबिक मृतक जिला पंचायत सदस्य ने खुद की रिवाल्वर से गोली मार कर आत्म हत्या की है जबकि परिजनों का कहना है कि बन्दूक साफ करते समय अचानक चली गोली से शेबू घायल हुए थे जिन्हें फौरन इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।शेबू की मौत की खबर फैलते ही शहर में हलचल सी मच गई है और भारी तादाद में लोग पूर्व विधायक के आवास पहुंच कर शोक व्यक्त करने में जुट गये हैं।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।