नगर में चल रहे अवैध गोश्त मन्डी को कराया गया बन्द,75 जानवरों समेत आधा दर्जन से अधिक लोग आये गिरफ्त में,दुकाने की गयी सील…….
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :-निकाय चुनाव के समय बहराइच नगर में हुई महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यवाही,शहर के चाँदपुरा में अवैध रूप से चल रही गोश्त की मन्डी पर जिलाधिकारी अजय दीप सिंह के निर्देशन पर भारी पुलिस बल द्वारा नगर पालिका ई ओ के नेतृत्व में की गई विशेष छापेमारी,इस छापेमारी में अवैध रूप से चल रही गोश्त की दुकानों को सीज कर अवैध रूप से काटा गया गोश्त व काटने के लिये लाये गये 75 जानवरों पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए नगर पालिका के हवाले किया है,इस कार्यवाही के दौरान लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है जबकि इस दौरान गोश्त काटने वाले औजारों के साथ साथ कुछ महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया जिन्हें बाद में थेन से छोड़ दिया गया,लोगों का आरोप है कि इस छापेमारी में उनके दुकानों व घरों से नकदी भी उठाई गई है।बहराइच में होने वाले निकाय चुनाव के समय की गई इस प्रशासनिक कार्यवाही को प्रदेश सरकार की साजिश का नतीजा भी बताया जा रहा जो प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ की बहराइच यात्रा के ठीक दो दिन बाद किया जाना सरकार की संकुचित साम्प्रदायिक मानसिकता को भी उजागर कर रही जिसके चलते वह इस चुनाव में वोटों के ध्रुवीकरण करने का प्रयास बताया जा रहा है।इस छापेमारी के विरोध में स्थानीय नगर पालिका कार्यालय पर लोगों का भारी जमावड़ा भी देखा गया जिसके तहत व्यापारियों द्वारा अपने लाइसेन्स के नवीनीकरण के लिये औपचारिकताओं को पूर्ण कर व निर्धारित शुल्क आदि जमा करने के बाद भी उन्हें अभी तक नवीनीकरण के कागजात उपलब्ध नही कराये गये थे जिसका फायदा उठाते हुये पालिका ई ओ ने इस कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचा दिया।