28 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने की शुरू की कवायद,इस कार्य में इस बार एन सी सी का भी लिया जायेगा सहयोग…….

बाढ़ के समय राहत और बचाव कार्यों में एन सी सी की भूमिका के लिए जिला प्रशासन ने कैडटों से जानी तैयारियां,,,,बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-मौसम के बदलते मिजाज़ को देखते हुए आने वाले बारिश के दिनों में होने वाली बाढ़ की आपदा से निपटने के लिये जिला प्रशासन ने कवायद शरू कर दी है जिसके तहत इस दैवी आपदा में राहत और बचाव कार्यों में पुलिस बल और राहत दस्तों के सहयोग करने के अलावा इस बार एन सी सी कैडेटों की भी भागीदारी कराने और उनकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक सभाराज ने इन कैडटों से मुलाकात कर उनके कार्यों का मूल्यांकन किया और उन्हें दक्षता व सुरक्षा के गुण सिखाये।पुलिस अधीक्षक सभाराज ने बताया कि जिले की महसी तहसील प्रायः इस दैवी आपदा के शिकार होती रहती है और इसके लिए शासन की मंशा के अनुरूप हम लोग काम करते हुए बाढ़ आने से पहले ही उस पर अपनी कवायद शुरू कर दी है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें