शमी खान
उन्नाव 03 सितम्बर 2020 (सू0वि0) जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टे्ट कक्ष में जिला पर्यावरणीय समिति, जिला वृक्षा रोपण समिति तथा जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वन, सिचाई, प्रदूषण, लोक निर्माण आदि विभागों के अधिकारियों के साथ अब तक की गयी कार्यवाही के बारे में जाना।
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मनरेगा के तहत जो कार्य कराये गये है उन कार्यो का भुगतान समय से पूरा कराया जाये। जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला वृक्षा रोपण समिति के उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्यावरण आयोग के नियमों का कडाई से पालन किया जाये। पर्यावरण से सम्बन्धित जो भी कार्य किये जाये उनके फोटो अवश्य अपलोड किया जाये। अपशिष्ठ निस्तारण पर विशेष ध्यान दिये जाने पर जोर दिया गया। नगर में बढ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी को निर्देश दिये गये कि इन्डस्ट्रियल एरिया तथा नगर में वायु प्रदुषण आदि को कम करने के भरसक प्रयास किया जाये।
जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं वृक्षारोपण की प्रगति को अधिक से अधिक बढाई जाये। जिन विभागों में वृक्षारोपण किया गया था उनका सर्वें शतप्रतिशत सुनिश्चित कराया जाये। वृक्षों की देख रेख समय पर होती रहे इस पर भी जोर दिया गया ताकि वृक्षों को हानि से बचाया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 गौतम, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डा0 अनिरूद्ध पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, लोक निर्माण , नलकूप, सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ।
————–
जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।