28 C
Lucknow
Thursday, February 13, 2025

जिला सीतापुर के सदरपुर थाने में एक दिन के लिऐ थाना एशो बानी अफसाना हाशमी

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा:NOI।
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में

 फरियादी उस समय दंग रह गए, जब एक स्कूली ड्रेस में बैठी लड़की को थाने के पुलिस कर्मचारी सैल्यूट ठोकने लगे। जब उन्हें पता चला कि स्कूली ड्रेस में बैठी यह लड़की एक दिन के थाना प्रभारी है तो उनके होश उड़ गए।, देखने वालों को फ़िल्म नायक में अभिनेता अनिल कपूर का वो किरदार याद आ गया। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज हेलेपारा अफसाना हाशमी बारहवी की छात्रा थाना सदरपुर में एक दिन का थानाध्यक्ष नियुक्त किया था,थाना प्रभारी की कुर्सी पर बैठ कर कार्यवाहक एसओ सूर्य बली पांडे जी ने रिपोर्ट दर्ज करने सहित अन्य नियमों के बारे में जानकारी दी । पुलिस कर्मचारियों के कार्य में आने वाली बाधाएं और उनकी समस्याओं के बारे में भी जाना, जिसमे एस. ओ अफसाना हाशमी द्वारा फरियादी की जन समस्या सुनी गई, जिसमे उन्होने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया. अफसाना हाशमी ने बताया कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठुगी, जो जिम्मेदारी से भरा हुआ है, जन समस्याओ को सुनने के बाद एसओ अफसाना हाशमी जी ने

इसके बाद छात्राओं के पुलिस दल ने सदरपुर छोटा चौराहे और गोडैचा चौराहा पर पहुँचकर वाहन चेकिंग अभियान को अंजाम दिया जिसमे 2 दो पहिया वाहनों का चालान और एक गाड़ी को सीज किया जबकी 2600 सौ रूपए का जुर्माना वसूला कुल 21 वाहन चेक किया इस मौके पर भारी पुलिस दल के अलावा विद्यालय की अध्यापक फुरकान , ज्ञानेंद्र वर्मा , विवेक शुक्ला , शानुर अंसारी प्रधानाचार्य मेजर परसु राम वर्मा ,और पूर्व एशो  सुर्य बाली पाडेय, एस आई हवलदार सिंह , महिला कांस्टेबल नीतू , कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल अस्वनी कुमार एवं थाना सदरपुर के समस्त स्टाप मौजूद रहा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें