जिले की कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिये जिले स्तर पर पुलिस अधीक्षक ने किये तबादले…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जिले की कानून व्यवस्था में प्रभावी सुधार लाने के प्रयास में पुलिस प्रमुख एस पी गौरव ग्रोवर द्वारा जिले में बड़े पैमाने पर स्थानांतरण कर तबादला सूची जारी की है।आज दिनांक 18.02.19 को पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए में निम्नलिखित निरीक्षक/उपनिरीक्षक गणों का स्थानांतरण किया गया है।
1- निरी0 देवेंद्र श्रीवास्तव अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर
2-निरी0 प्रेम प्रकाश पांडेय थाना रानीपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ
3-निरी0 मनोज कुमार मिश्र पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नानपारा।
4-निरी0 शमशेर बहादुर सिंह थाना सुजौली से प्रभारी जनशिकायत प्रकोष्ठ ।
5-निरी0 आलोक राव प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर से स्थानांतरण प्रस्थान हेतु पुलिस कार्यालय से सम्बद्ध ।
6- निरी0 अफसर परवेज प्रभारी निरीक्षक थाना दरगाह शरीफ से स्थानांतरण प्रस्थान हेतु पुलिस कार्यालय से सम्बद्ध।
7- निरी0 रामप्रकाश यादव प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नानपारा से स्थानांतरण प्रस्थान हेतु पुलिस कार्यालय से सम्बद्ध।
8-उ0निरी0 कपिल देव चौधरी पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष रानीपुर ।
9-उ0नि0 ब्रह्मानंद सिंह थानाध्यक्ष रामगांव से थानाध्यक्ष थाना सुजौली।
10- उ0नि0 जितेंद कुमार सिंह पीआरओ/ सर्विलांस सेल से थानाध्यक्ष थाना को0 रामगांव थाने का प्रभार सौंपा गया है।