बहराइच के विवादित क्षेत्र घुरघुटटा में एक बार फिर माहौल खराब करने का किया गया प्रयास,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जिले के कोतवाली नानपारा इलाके के घुरघुटटा स्थित ईदगाह परिसर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा गन्दा जानवर बांध कर क्षेत्र का माहौल खराब करने का असफल प्रयास किया गया है जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और विवादित जानवरों को वहां से हटवाकर आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है लेकिन इस संदर्भ में पुलिस द्वारा अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नही की गई है।उल्लेखनीय है कि घुरघुटटा ये वही जगह है जहाँ बीते कई माह पूर्व दो सम्प्रदायों के बीच बवाल हो गया था जिसमे मारपीट के अलावा लूटपाट की भी वारदात हुई थी जिसकी वजह से अभी तक क्षेत्रीय पुलिस की ओर से आये दिन एक धर्म विशेष के किसी न किसी व्यक्ति को अज्ञात अभियुक्तों की बिना पर उठा कर जेल भेजा जाता रहा है और काफी लोग अभी जेल की हवा कहा रहे हैं,ऐसे में जब धर्म विशेष का महत्वपूर्व त्यौहार नजदीक है उससे चन्द दिनों पूर्व क्षेत्र की ईदगाह में इस तरह किसी अज्ञात जनों द्वारा परिसर में खूंटा गाड़ कर गन्दा जानवर जिससे सम्प्रदाय विशेष को नफरत होती है को बांध कर एक बार फिर क्षेत्र को साम्प्रदायिक आग में झोंकने की साजिश नजर आ रही है जिसको समय रहते पुलिस ने नाकाम बना दिया लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्षेत्रीय पुलिस इस सम्बंध में क्या कार्यवाही करती है जबकि एक सम्प्रदाय के लोग पहले से ही डरे और सहमे हुए हैं क्योंकि उनके परिजन आज भी पुलिस की प्रताड़ना का शिकार हो रहे हैं।ऐसे में मौजूदा प्रशासन के लिए जिले में ईद का पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न कराना किसी चुनौती से कम दिखाई नही दे रहा है।