28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

जिले के नवागत एस पी गौरव ग्रोवर की कार्यशैली से पुलिस विभाग में आया बदलाव,48 घण्टे में 250 वारंटियों की हुई गिरफ्तारी…..

जिले के नवागत एस पी गौरव ग्रोवर की कार्यशैली से पुलिस विभाग में आया बदलाव,48 घण्टे में 250 वारंटियों की हुई गिरफ्तारी…..

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने के प्रयास में शासन द्वारा शांति व्यवस्था की पुनर्स्थापना के लिए जिले के पुलिस मुख्या का बदलाव कर एक तेज तर्रार नव जवान पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर को बहराइच की कमान सौंप कर जहां एक प्रयोग करने की कोशिस की गई वहीं अपनी इस पुलिस सेवा की नई पारी की शुरुआत करते हुए चुनौतियों के तौर पर नवागत एस पी श्री ग्रोवर ने इस नई चुनौती को सहर्ष स्वीकारते हुए अपनी समाज सेवा भाव को गम्भीरता से स्वाकार कर जनपद की कानून व्यवस्था को अपना धर्म मानते हुए कार्य प्रारम्भ कर दिया है जिसके नतीजे में एसपी डॉ0 ग्रोवर का ऑपरेशन अकॉउंट फॉर.वांछितों और वारंटियों के विरुद्ध स्पेशल ऑपरेशन के तहत बड़ी कामयाबी के तौर पर 48 घंटे में 250 से ज़्यादा वांछित और वारंटियों को उनकी असली जगह अर्थात सलाखों के पीछे पहुचाया गया है,जिनमे पकडा गया.192 गैरजमानती वारंटी को,42 वांछितों को जेल भेजा गया है।इस आशय की जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख ने बताया कि इसी तरह आज जिले के सभी थानो पर सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर थाना पयागपुर व विशेंश्वरगंज में स्वयं एस पी श्री ग्रोवर की उपस्थित में जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया । इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह द्वारा थाना हरदी में थाना दिवस पर उपस्थित होकर जन समस्याओं को सुना गया उसके निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया । सभी थानो पर कुल मिलाकर 50 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमे थाना को0 नगर से- 02, देहात से 02, दरगाह से-02, कैसरगंज से 06,फखरपुर से 11,जरवल रोड से 05, हुजुरपुर से 05, रिसिया से 12, पयागपुर से 11, विशेश्वरगंज से 12, रानीपुर से 03,को0 नानपारा से 05,को0 मुर्तिहा से 02,मोतीपुर से 12, रूपईडीहा से 06, नवाबगंज से 03,सुजौली से 02,खैरीघाट से 18, हरदी से 10, रामगांव से 02, तथा बौण्डी से 04 इस प्रकार सभी थानों से कुल 135 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 36 प्रा0 पत्रों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है तथा शेष प्रा0पत्रों के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व टीमों को भेजा गया है।उल्लेखनीय है कि जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर एम बी बी एस डिग्री धारक एक योग्य डॉक्टर हैं लेकिन देश व प्रदेश की जनता की सेवा करने की भावना ने उन्हें डॉक्टर से ज्यादा एक पुलिस अफसर के रूप में सम्भावनाएं अधिक प्रतीत हुईं जिसकी वजह से उन्होंने ये रास्ता अपनाते हुए लोगों को न्याय दिलाने के साथ साथ उनकी जानमाल की सुरक्षा हेतु इस पद को गले लगाया है जो वाकई किसी चुनौती से कम नही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें