सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद
सीतापुर मेंआने वाला नया साल आप सभी के लिए नई सौगात लेकर आने वाला है।
इसके संकेत मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने उस सौगात के स्वागत की तैयारियां भी तेज कर दी हैं। हम बात कर रहे हैं कोरोना से बचाव की वैक्सीन की। वैक्सीन के जल्द ही आने की संभावना है। इसके रखरखाव और टीकाकरण की तैयारियां तेज हो चली हैं।
कोरोना वैक्सीन प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.के.सिंह ने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण में 15,500 लोगों को यह वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जानी है। इन्हें रखने के लिए 250-250 लीटर के तीन आईएलआर (आइस लाइंड रेफ्रीजरेटर) मिल गए हैं। इसके अलावा 14 लाख सीरिंज भी प्राप्त हो गई हैं। उन्होंने बताया कि जिले की सभी उन्नीस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तीन कमरों की व्यवस्था की गई है। पहले कमरे में जिस व्यक्ति को टीका लगाया जाना है, उसकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और उसके नाम व पते का सत्यापन किया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी है तो उसका टीकाकरण नहीं होगा। दूसरे कमरे में ए.एन.एम. द्वारा टीका लगाया जाएगा। इसके बाद सम्बन्धित व्यक्ति को तीसरे कमरे में करीब 30 मिनट तक स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद उसे घर भेजा जाएगा।
टीकाकरण को लेकर मास्टर ट्रेनरों की ट्रेनिंग का काम पूरा हो गया है। इसके अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक, ब्लॉक स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी, बीसीपीएम और डाटा इंट्री ऑपरेटर की भी ट्रेनिंग कराई जा रही है।
प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह टीकाकरण सीसीटीवी की निगरानी में होगा। पहले चरण में सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। इनकी फीडिंग का काम इन दिनों तेजी से चल रहा है।
इसके बाद दूसरे चरण में सफाई कर्मचारी तथा पुलिस कर्मियों और तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा।