बहराइच के हुजूरपुर थाना परिसर में हुआ विस्फोट,कमरे की दीवारें हुई धरासाई,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जनपद के थाना हुजूरपुर में अज्ञात कारणों से हुए विस्फोट में थाने के एक कमरे की दीवारें ढह गई हैं,सूत्रों के मुताबिक सम्बंधित कमरे में कोई विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी जिसमें अचानक हुए विस्फोट से थाने में अफरातफरी मच गई,इस विस्फोट में थाने में स्थित सम्बन्धित कमरे की दीवारें ढह गई हैं।मौके पर पहुंची पुलिस ने विस्फोट के कारणों का कोई उचित जवाब नही दिया है उनके मुताबिक किसी पटाखे से विस्फोट हुआ बताया जा रहा है,अब सवाल उठता है कि थाना परिसर में बने इस कमरे में ये पटाखा अथवा विस्फोटक कहां से आया और क्यों रखा गया था,ये बात अपने आप मे सवाल पैदा करते हुए पुलिस की कार्य कुशलता पर सवालिया निशान लगा रहा है।इस विस्फोट में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान होने सामने नही आया है।