28 C
Lucknow
Wednesday, November 13, 2024

जिले भर मे मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस,,,,,,,,

जिले भर मे मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस,,,,,,,

बहराइच:(अब्दुल अजीज)NOI:- बच्चों एवं किशोरों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए जनपद के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्कूलों मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया | महराज सिंह इंटर कॉलेज बहराइच मे डॉ सुरेश सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किशोरों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाकर अभियान का `शुभारम्भ किया |
सीएमओ ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफ़ल क्रियान्वयन के लिए जितने भी संबन्धित विभाग लगाए गए हैं उनसे सहयोग की अपेक्षा की | उन्होने बताया कि जिले के 1 से 19 साल तक के 13.5 लाख बच्चों एवं किशोरों को एलबेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग , महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज विभाग, अल्पसंख्यक विभाग एवं समस्त निजी विद्यालय एसोशिएशन अध्यक्ष आपसी समन्वय बनाकर सहयोग करेंगे | उन्होने शिक्षकों से अपील किया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों के माता-पिता को भी स्कूल में बुलाया जाए एवं उनकी उपस्थिती में बच्चों को दवा दी जाए। इससे अविभावकों के बीच मे भी इसके प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

डॉ योगिता जैन नोडल अधिकारी ने बताया कि 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक मॉप-अप राउंड चलाया जाएगा जिसमें छूटे हुये बच्चों को दवा खिलाई जाएगी। उन्होने बताया कृमि मुक्ति दिवस के लिए जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक तैयारी पूरी कर ली गयी है। स्कूलों एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दवा खिलाने के लिए पर्याप्त एलबेंडाजोल की दवा उपलब्ध करा दी गयी है।
इस मौके पर एसीएमओ डॉक्टर जयंत कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगिता जैन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत चंद्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके वर्मा, चिकित्सा अधिकारी तबरेज आलम, विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएन शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी रवीन्द्र त्यागी, एविडेंस एक्शन से वीरेंद्र पांडे सहित अन्य पदाधिकारी और अध्यापक मौजूद रहे |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें