28 C
Lucknow
Tuesday, November 5, 2024

जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है गांधी जयंती,पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया गया विशेष कार्यक्रम,,,,,,,,

जिले में धूमधाम से मनाई जा रही है गांधी जयंती,पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किया गया विशेष कार्यक्रम,,,,,,,,

अब्दुल अज़ीज़
बहराइच :(NOI) :- जनपद में गांधी जयंती का पर्व बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है,इस अवसर पर सभी शिक्षण संस्थाओं में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई गई,साथ ही इस दौरान बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं तथा स्कूली बच्चों द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाली गई और झंडारोहण भी किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर द्वारा पुलिस लाईन बहराइच में महात्मा गांधी जी के चित्र पर

माल्यार्पण करके फूल अर्पण किया गया तथा पुलिसकर्मियों को सम्बोधित कर उन्हें सत्य एवं अहिंसा पर चलने हेतु मार्गदर्शन किया किया गया व शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर पुलिस लाइन में जागृति विकास सेवा संस्थान के सौजन्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा वृक्षारोपण किया गया । पुलिस लाइन बहराइच स्थित पुलिस मार्डन स्कूल में प्रतियोगिता कराया गया,जिसमे श्रेष्ठ बच्चों को महोदय द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो को कम्बल वितरण किया गया ।


इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविंद्र सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय मे महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके फूल अर्पण किये गये तथा मौजूद पुलिस बल को शपथ दिलायी गयी।साथ ही इसी दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप,क्षेत्राधिकारी लाईन त्रयम्बक नाथ दुबे,क्षेत्राधिकारी पयागपुर नरेश सिंह,क्षेत्राधिकारी कैसरगंज टीपी द्विवेदी रिज़र्व निरीक्षक संतोष सिंह,पीआरओ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें