28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना लागू, कई विभाग बनेंगे इस अभियान का हिस्सा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत खीरी जिले को भी चुना गया है।

शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत खीरी जिले को भी चुना गया है। अब बेटियों को बचाने के लिए जिले कई विभाग एक साथ मिलकर इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। इस योजना में सबसे बड़ा काम लोगो में जागरूकता लाने का है। इसी के अंतर्गत अधिकारी पूरे जिले में प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरुक करेंगे।

खीरी जिले को भी किया गया शामिल।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राकेश श्रीवास्तव ने इस बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जानकारी दी। इस दौरान डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, सीएमओ जावेद अहमद और जिला प्रोबेशनअधिकारी संजय निगम मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मौजूद रहे। जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम ने बताया कि देश के 640 जिलों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की गई है। इसमें खीरी जिले को भी शामिल किया गया है। लिंगानुपात में आ रही गिरावट को कम करने के जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस अभियान में कई विभाग का सहयोग रहेगा। जागरूकता के लिए प्रचार वाहन, बैनर, पोस्टर होर्डिंग के अलावा गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक, रैली का आयोजन भी किया जाएगा।

ये अधिकारी अभियान को बनाएंगे सफल।

इस अभियान के तहत यह विभाग करेंगे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के लिए डिस्ट्रिक्ट स्टॉक फोर्स कमेटी में जिला प्रोबेशन अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे और सदस्य के रूप में शिक्षा विभाग, पंचायती राज, पुलिस विभाग, जिला विधिक प्राधिकरण सदस्य होंगे। इसके अलावा स्थानीय धार्मिक नेता, विभिन्न सामाजिक संगठनों, एनजीओ, आंगनबाड़ी आदि का भी सहयोग लिया जाएगा।

लिंगानुपात का भेद होगा खत्म।

जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय निगम ने बताया कि लिंगानुपात में भेद को खत्म करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू होना है। यह ध्यान केवल जागरूकता के लिए है। ना कि कोई आर्थिक मदद के लिए है। इस योजना के नाम पर अगर कोई फार्म बेच रहा है। तो वह पूर्ण फर्जी है। उन्होंने बताया कि अगर कोई दुकानदार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर कोई फार्म बेचता पाया जाता है। तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। बताते चलें कि कई लोगों ने इस योजना को लाभ मिलने के लेकर फार्म बेचना शुरू कर दिया है। वह विल्कुल गलत है। इस अभियान का मकसद सिर्फ लोगो को जागरूक करना है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें