जिले में मौसम का बदला मिजाज़,तेज़ हवाओं के साथ हुई बर्फबारी…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-बदलते मौसम के साथ ही जिले में आज अचानक मौसम का मिजाज़ बदल गया है जिसके मद्देनज़र शाम से ही जिले में तेज धूल भरी हवायें चलने लगी थी और रात होते ही शहरी इलाकों में छूट पुट बारिश के दौरान ओले गिरने लगे
जबकि वहीं ग्रामीण इलाकों के नवाबगंज सहित अन्य तमाम क्षेत्रों में वर्षा के साथ ओले गिरने की खबर मिली है।जानकारी के मुताबिक आज हुई इस अचानक बारिश और ओला बारी से मसूर और गेंहू की फसल जो कट रही है या कटने की कगार पर है,को काफी नुकसान होने की संभावना है।खबर लिखे जाने तक शहर में ओले गिर रहे थे।आज के इस बिगड़े मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पहले से ही 5 से 7 तारीख तक मौसल बिगड़ने की संभावना जताई थी।