जिले में सौहार्द पूर्वक मनाया गया कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बहराइच जनपद में कार्तिक पूर्णिमा का पर्व और सिख पन्थ के प्रथम गुरु,गुरु नानक देव जी महाराज का जन्म दिन पूरी श्रद्धा के साथ उल्लास पूर्वक मनाया गया।इस अवसर जहां श्रद्धालुओं द्वारा सरयु और विभिन्न नदियों में डुबकी लगाकर स्नान किया और मंदिरों में पूजा अर्चना कर सौहार्द पूर्वक कार्तिक पूर्णिमा मनाई।इस मौके पर स्थानीय गोलवाघाट सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर मेले भी आयोजित किये गये।वहीं दूसरी तरफ सिख पन्थ के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी महाराज का 554 वां जन्म दिन प्रकाश पर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस दौरान प्रकाश पर्व के एक दिन पूर्व स्थानीय चौक बाजार स्थित गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा से पारम्परिक जुलूस व गुरु ग्रन्थ साहब की शोभा यात्रा निकाली गई जो पूरे शहर का भर्मण कर देर शाम को गुरु द्वारा गुरु सिंह सभा पर पहुंच
कर सम्पन्न किया गया।इस मौके पर जुलूस का शहर में जगह जगह स्वागत कर फूल बरसाये गये जिसके अंतर्गत हमेशा की तरह इस बार भी काजीपुरा इलाके में जुलूस के पहुंचने पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन हाजी रेहान खां द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा पुष्प वर्षा करने के अलावा जुलूस में चल रहे लोगों को फल वितरित किया गया।इस जुलूस के साथ चल रही गुरु ग्रन्थ साहब की शोभा यात्रा वाहन के आगे आगे श्रद्धालुओं द्वारा झाड़ू लगाया गया और पानी का छिड़काव कर सड़क को पवित्र बनाकर वाहन गुज़ारा गया।इस जुलूस में विशेष आकर्षण के तौर पर बाहर से बुलाये गये आधुनिक ढंग के बैंड बाजों के साथ शानदार आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने शिरकत किया।प्रकाश उत्सव के दिन स्थानीय गुरु द्वारा गुरु सिंह सभा में विशेष कार्यक्रम के साथ ही विशाल लंगर भी आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने शिरकत करते हुये माथा टेका और प्रसाद ग्रहण करते हुये लंगर भी चखा।