लखनऊ. देश की केंद्र सरकार शुक्रवार 30 जून को आधी रात से देश में ‘एक राष्ट्र, एक कर’ व्यवस्था के तहत जीएसटीको लागू कर दिया जाएगा। जीएसटी लागू करने के दौरान कई राजनैतिक दल जीएसटीका बहिष्कार करेंगे, वहीं समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने भी शुक्रवार को जीएसटीकर व्यवस्था पर हमला बोला।
gstकाला कानून
सपा नेता नरेश अग्रवाल ने शुक्रवार को gstलागू होने से पहले उस पर हमला बोला है। जिसमें उन्होंने कहा कि, gstएक काला कानून है। उन्होंने ने कहा किgstकार्यक्रम में शामिल होने या न होने के सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जाना है या नहीं यह दोपहर तक साफ़ हो जायेगा।
संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा कार्यक्रम
केंद्र की भाजपा सरकार ‘एक देश, एक टैक्स’ के मन्त्र के साथ gstका प्रस्ताव पारित कर चुकी है। जिसके बाद शुक्रवार की आधी रात से gstदेश में सक्रिय हो जायेगा। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने gstके लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें देश के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम का आयोजन संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया है। इस विशेष समारोह का आयोजन रात 11 बजे से शुरू होगा। साथ ही कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, इसके साथ ही दोनों सदनों के सांसद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। gstलागू करने के कार्यक्रम में काउंसिल के सदस्य भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है।