28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

जीएसटी लागू होने से पहले इस अभिनेत्री ने मोदी से पूछा…



नई दिल्‍ली। एक जुलाई से पूरे देश में जीएसटी लागू हो जाएगा। लेकिन इस बीच अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक सवाल पूछा है। उनहोंने कहा कि, सैनिटरी नैपकिन पर जीएसटी क्यों? कोंकणा सेन ने सरकार के सैनिटरी नैपकिन पर टैक्स लगाने के फैसले पर कहा, अगर हमारे शरीर के किसी फंक्शन पर हमारा नियंत्रण नहीं है तो आखिर कैसे इससे जुड़ी चीजों को लग्जरी गूड्स की श्रेणी में डाल सकते हैं। इसे तो आप मर्जी से नहीं चुनते, फिर कैसे इसे लग्जरी गूड का सामान कहा जा सकता है।

बता दें जीएसटी के तहत सैनिटरी नैपकिन पर 12 प्रतिशत का जीएसटी तय किया गया है। अपनी नई फिल्म “लिप्स्टिक अंडर माई बुर्का” के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने यह बात कही। केंद्र सरकार के वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) को हरी झंडी मिलने के बाद इसे 1 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

जीएसटी के तहत अलग-अलग वस्तुओं के लिए टैक्स स्लैब तय किए गए हैं। ये स्लैब 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की दर के हैं। इसी बीच जीएसटी के लागू होने से पहले अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने एक सवाल उठाया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें