28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

जीत पर बोले मोदी, उभर रहा है ‘नया भारत’


नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘नया भारत’ उभर रहा है और वह विकास का हिमायती है। उन्होंने जनता से कहा कि वह नए भारत के निर्माण का संकल्प लें और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर अपनी प्रतिबद्धता जताएं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘एक नया भारत उभर रहा है, जिसके पास 125 करोड़ भारतीयों की ताकत और क्षमता है। यह भारत विकास का पक्षधर है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘वर्ष 2022 में जब हम आजादी के 75 वर्ष पूरे करेंगे तब तक हमें ऐसा भारत बना लेना चाहिए जिस पर गांधी जी, सरदार पटेल और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को गर्व हो।’

एक ही दिन पहले उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों में बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत मिला। इसने एसपी-कांग्रेस गठबंधन और बीएसपी को पूरी तरह से रौंद दिया। पहली बार बीजेपी यूपी में 300+ के आंकड़े तक पहुंची है। पार्टी के खाते में 312 सीटें आई हैं जबकि उसकी अगुवाई वाले NDA ने 325 सीटों पर जीत का परचम लहराया है। उत्तराखंड में भी बीजेपी 70 सीटों में से 56 सीटें हासिल कर सत्ता में आ चुकी है। यहां कांग्रेस महज 11 सीटों पर सिमट कर रह गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें