नई दिल्ली, एजेंसी । बुधवार को विधानसभा चुनाव के दिन उत्तरांखड में इन दूल्हों ने जीवन की नई पारी की शरुआत से पहले मतदान किया और समाज को संदेश दिया। ऋषिकेश की मुनिकीरेती में बारात जाने से पहले दूल्हे राजा भजन ने मतदान किया। हरिद्वार में शादी से पहले अंकित पुत्र पाल ने डाला वोट और पहले मतदान बाकी सब काम बाद में का संदेश दिया । देवप्रयाग में शादी के तुरंत बाद वोट देने पहुंची श्रुति।
हल्द्वानी की भावना भट्ट शादी के तुरंत बाद पति वोट देने पहुंची।रुड़की के जैनपुर में शादी से पहले तिलकराम ने वोट डाला। इसके बाद वह दुल्हन लेने रवाना हो गए। हरिद्वार में शादी से पहले अंकित पुत्र पाल ने डाला वोट और पहले मतदान बाकी सब काम बाद में का संदेश दिया ।