28 C
Lucknow
Friday, January 17, 2025

जी0डी0बी0 और नवल एंटरटेनमेंट ने मचाया धमाल

नानपारा, बहराइच (सरफराज अहमद)

माधौरेती स्थित प्रोग्रेसिव कान्वेंट स्कूल परिसर में गोल्डेन ड्रीम बैण्ड और नवल एंटरटेनमेंट क्रियेटिविटी फिल्म बैनर ने एक म्यूजिकल प्रोग्राम के जरिये धमाल मचा दिया। शहर के जाने माने अधिवक्ता एवं समाजसेवी कैलाष नरायन श्रीवास्तव व कृष्णावती श्रीवास्तवा के घर दो लाडले पोते-पोतियांे युवराज और सोना के मुण्डन पार्टी पर आयोजित लाइव परफाॅरमेंस कार्यक्रम में गोल्डेन ड्रीम बैण्ड और नवल एंटरटेनमेंट फिल्म बैनर ने नए कलाकारों को संगीत मंच पर उतारकर पार्टी में चार चांद लगा दिया। लाइव परफाॅरमेंस की शुरूआत फिल्म निर्देषक डी0 पी0 श्रीवास्तव ‘‘अंकुर‘‘ ने लोगांे को सामाजिक – संास्कृतिक संस्कार की बधाई देते हुए की। इसके बाद नवोदित गायिका साक्षी सिंह ने लग जा गले व बोल दो ना जरा की संगीतमयी प्रस्तुति देकर लोगांे को मन्त्रमुग्ध कर दिया। फिर भोजपुरी अभिनेता व गायक राज खान को मां शेरावाली साथ में रहना के भक्तिमयी सुर से समां बांधा और मैं सहरा बांध के आउंगा गीत पर उन्हें खूब वाहवाही मिली। गोल्डेन ड्रीम बैण्ड यू-ट्यूबर व गिटारिस्ट शुभम श्रीवास्तव ‘‘षुभ‘‘ ने मुस्कराने की वजह तुम हो पर लाइव परफाॅरमेंस देकर जबरदस्त तालियां लूटी और एल्बम का राॅकिंग बैनर भी लाॅन्च किया। कार्यक्रम के अंत में फिल्म निर्देषक डी0 पी0 श्रीवास्तव ‘‘अंकुर‘‘ ने बताया कि शीघ्र लाॅन्च होने वाली म्यूजिक एलबम में क्षेत्रीय कलाकारों को गायन एवं अभिनय का निष्चित मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम में डाॅ0 जे0पी0 श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र कुमार, चन्दन, राहुल राज पुरूष, रूपषी, स्वप्निल, षिवम, शुभम, अंष, रिषु सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें