जुगल किशोर होंगे बहराइच के नये एस पी,सुनील सक्सेना का हुआ ट्रांसफर…….
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :-प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में ला एंड आर्डर मेनटेन करने के लिये 29 आई पी एस अफसरों को किया इधर से उधर।आई पी एस अफसरों की जारी आज ट्रान्सफर लिस्ट के मुताबिक़ जुगल किशोर अब होंगे बहराइच के नये एस पी।सुनील सक्सेना की भेजा गया लखनऊ मुख्यालय।त्यौहार के इस मौके पर सरकार द्वारा किये गये इस ट्रान्सफर ने खोली प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था की पोल।अपराध रोकने में नाकाम रहे आई पी एस के किये गये ट्रान्सफर।बहराइच के एस पी सुनील सक्सेना अपनी विवादित कार्यशैली के लिये प्रारम्भ से ही जिले की मीडिया के लिये किरकिरी बने हुये थे।पत्रकार इनकी प्रेस वार्ता का बराबर करते रहे बहिष्कार।जुगल किशोर पहली बार संभालेंगे जिले के एस पी के रूप में स्वतन्त्र बागडोर।