जुगाड़ का इस्तेमाल कर बनाई गई चीजों की फनी फोटोज इंटरनेट पर इन दिनों वायरल हो रही हैं।
हालांकि, ये तस्वीरें कहां की हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन दुनियाभर के इंटरनेट यूजर्स द्वारा अलग-अलग सोशल साइट्स पर इन्हें शेयर किया गया है। इनमें कोई वेल्डिंग मशीन से खाना बना रहा है, तो कोई बियर की बोतल से रोटी बेल रहा है।
अब जरा इस तस्वीर को ही देखिए, किस तरह इस शख्स ने अपनी चोटी को दीवार से बांधकर रखा है, ताकि उसे जब भी नींद का झोंका आए और उसका सिर नीचे हो, तो चोटी खिंच जाए और उसकी नींद खुल जाए।
कभी देखी है ऐसी बोट।
चप्पल के पैसे बचाना कोई इनसे सीखे।
चेन टूट जाए, तो इस जुगाड़ का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
समय बचाना हो तो ये जुगाड़ मस्त है।
आयरन का इस्तेमाल करना कोई इनसे सीखे।
बियर पीने के बाद बोतल को फेंकें नहीं। सच में बड़े ही काम की चीज है ये बोतल।
बार्बर के पास जाने की तो कोई जरूरत ही नहीं है।