28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

‘जुमलों’ के जुल्म का विस्फोट 2019 में होगा ही: शिवसेना

नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे
मुंबई
बीते कई दिनों से महाराष्ट्र में बीजेपी की खिलाफत कर रही शिवसेना ने एक बार फिर अपने मुखपत्र सामना के जरिए भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर निशाना साधा है। केंद्र को जुमलों की सरकार बताते हुए शिवसेना ने लिखा है कि जुमलों के इस जुल्म का विस्फोट 2019 में होगा और जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी।

कांग्रेस के टिकट पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं शत्रुघ्न सिन्हा

सामना में लिखी संपादकीय के जरिए शिवसेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि हिन्दी में एक कहावत है कि जो लोग गरजते हैं, वह बरसते नहीं हैं। मौजूदा सत्ताधारियों पर यह कहावत बिल्कुल सटीक रूप से लागू होती है।

हिजबुल कमांडर ने दी चेतावनी ‘भारतीय सेना से दूर रहें कश्मीरी युवतियां’

शिवसेना ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि असीमित घोषणाओं और जुमलेबाजी के कारण लोग परेशान हो चुके हैं। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने जब देश के किसानों से संवाद स्थापित किया था तो लोगों को उम्मीद थी कि इसमें कुछ नया होगा, लेकिन पीएम ने सिर्फ इतना कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर दी जाएगी।

किराएदारों को बड़ी राहत देने की तैयारी में दिल्ली सरकार, पॉर्टेबल मीटर की पॉलिसी हो सकती है लागू

शिवसेना ने सवालिया लिहाज में कहा कि बीजेपी ने 2014 के चुनाव में भी ऐसा ही वादा किया था, ऐसे में इसमें नया क्या है।

योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए योगी के मंत्री राजभर, बोले- करने को कई और बेहतर चीजें
‘किसान की खेती कोमा में चली गई’
शिवसेना ने कहा कि केंद्र के इसी वादे पर किसानों ने बीजेपी के सांसदों की संख्या को दोगुना कर उन्हें सत्ता में भेजा था। इस दौरान बीजेपी की फसल तो लहलहा गई लेकिन देश का किसान और उसकी खेती कोमा में चली गई। किसान जहां था, आज भी वह उसी जगह है।

आजादी के 70 साल में ऐसा पहली बार होने जा रहा हैं, कांग्रेस सदमे में, बीजेपी-आरएसएस झूम उठे
कई दिनों से जारी है पार्टियों के बीच मतभेद
शिवसेना ने कहा कि सरकार का चार साल से अधिक कार्यकाल बीत गया है और 2014 से अब तक 40 हजार किसानों ने आत्महत्या की है।

केजरीवाल का धरना खत्म होते ही एबीपी ने किया दिल्ली का सर्वे,आंकड़े देख कर सभी दल हैरान

इन सब के बावजूद भी इसपर विचार ना करते हुए सरकार जुमले दोहरा रही है और इन जुमलों के जुल्म का विस्फोट 2019 में होगा। बता दें कि शिवसेना ने इससे पहले भी सामना की संपादकीय में जमकर बीजेपी की खिलाफत की थी। इसके अलावा पार्टी ने महाराष्ट्र के उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रत्याशी भी उतारे थे।

राज्‍यपाल शासन लगते ही कश्मीर में लिया गया सबसे बड़ा फैसला, पूरा देश रह गया सन्‍न

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें